दिल्ली सरकार एक लाख टेस्ट करवाएगी, नूंह में मिले 16 नए संक्रमित कुल संख्या हुई 30

नूंह में मिले 16 नए संक्रमित कुल संख्या हुई 30
नूंह जिले में कोरोना के 16 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। अब जिले में कुल संख्या 14 से बढ़कर 30 हो गई है। इनमें श्रीलंका के 6, साउथ अफ्रीका के 1, इंडोनेशिया के 1, थाईलैंड के 1, केरला के 5, जम्मू कश्मीर के 3, बिहार के 4, उत्तर प्रदेश के 5, महाराष्ट्र के 2 और तमिलनाडु के 1 और एक मेवात के गांव खानपुर घाटी सहित 30 कोरोना पॉजिटिव केस मेवात में हो गए हैं। अभी 134 और सैंपलों के रिपोर्ट का इंतजार है।

दिल्ली सरकार कराएगी एक लाख टेस्ट
दिल्ली सरकार ने एलान किया है कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली सरकार एक लाख टेस्ट करवाएगी। दिल्ली में जो हॉटस्टपॉट हैं वहां रैंडम टेस्टिंग करवाई जाएगी। वहीं क्वारंटीन केंद्र भी बड़ी संख्या में स्थापित किए जा रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यहां बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर आज दोपहर एक बजे प्रेसवार्ता कर 5 बिंदुओं वाली योजना बताएंगे।